मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जब विचारों को शब्द मिलते हैं, तो सपनों को दिशा मिलती है : प्रो. सुरेश मल्होत्रा

05:45 AM Mar 26, 2025 IST
करनाल के महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में प्रो. रंजन गुप्ता व विद्यार्थी। -हप्र

करनाल, 25 मार्च (हप्र)
महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा इफेक्टिव कम्युनिकेशन फॉर पर्सनल एंड प्रोफेशनल ग्रोथ विषय पर माननीय कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा के निरंतर समर्थन और दूरदर्शिता के अंतर्गत एक संवादात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. सुरेश मल्होत्रा ने बताया कि जब विचारों को शब्द मिलते है तो सपनों को दिशा मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कार्यशाला में आए विशेषज्ञों से मिले ज्ञान को अपनाने को जोर दिया। इफेक्टिव कम्युनिकेशन केवल एक कौशल नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व और जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता की नींव है। यह विचार प्रो. रंजन गुप्ता, छात्र कल्याण निदेशक ने अपने संबोधन में व्यक्त किए।

Advertisement

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की कार्यशालाएं छात्रों के समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं और उन्हें वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ करने के लिए तैयार करती हैं। उन्होंने इस पहल को शैक्षणिक और व्यावहारिक ज्ञान के बीच ब्रिज की एक समयानुकूल और रणनीतिक पहल बताया।

कार्यशाला की एक्सपर्ट स्पीकर डॉ. जसविंदर कौर, असिस्टेंट प्रो. एक्सटेंशन एजुकेशन इंस्टीट्यूट, नीलोखेड़ी ने इस सत्र को पूरी तरह से संवादात्मक और व्यावहारिक रूप दिया। इसमें छात्रों को सक्रिय रूप से संप्रेषण अभ्यास, भूमिका-निर्वहन और जीवनोपयोगी गतिविधियों में शामिल किया गया ताकि वे इफेक्टिव कम्युनिकेशन को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों में दक्षता, आत्मविश्वास और प्रभावशीलता के साथ प्रयोग करना सीख सकें। इस आयोजन का समन्वय डॉ. राजिंदर, समन्वयक, करियर डेवलपमेंट सैल द्वारा किया गया।

Advertisement

Advertisement