For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जन स्वास्थ्य विभाग की बेरुखी से लोग दूषित पानी में टहलने को मजबूर

05:19 AM Jun 30, 2025 IST
जन स्वास्थ्य विभाग की बेरुखी से लोग दूषित पानी में टहलने को मजबूर
यमुनानगर के ग्रीन पार्क में जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते इलाका निवासी। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर, 29 जून (हप्र)
जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बेरुखी के चलते बच्चों से लेकर सीनियर सिटीजन गटर के गंदे पानी के बीच खेलने व सैर करने पर मजबूर हैं। ऐसे हालात है वार्ड नंबर 9 की ग्रीन पार्क के, पार्क के अंदर सीवरेज का गंदा पानी जमा है। बार-बार अधिकारियों को कहने और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। मजबूर होकर लोगों ने विभाग के खिलाफ पार्क में ही प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि अगर शीघ्र इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो विभाग के कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा।

Advertisement

कॉलोनी निवासी एवं ग्रीन पार्क कॉलोनी वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद सेठी, सुभाष दत्ता, ओम प्रकाश भाटिया व विनोद त्यागी ने बताया कि पार्क में पिछले कई दिनों से सीवरेज का पानी जमा है। इसकी शिकायत पहली बार करीब एक माह पहले विभाग के नेहरू पार्क के पास स्थित कार्यालय में लिखित रूप से की गई थी, लेकिन इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दिया गया। उन्होंने बताया कि 20 जून को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई गई जिसके चलते 24 जून को कर्मचारी आए और खानापूर्ति कर चले गए। इसके बाद दोबारा उन्हें निवेदन किया गया लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया।

उन्होंने बताया मजबूर होकर प्राइवेट लोगों को 1500 रुपए देकर बुलाया गया, लेकिन मेन सीवरेज लाइन के बंद होने के कारण उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। विभाग के जेई व सुपरवाइजर को भी फोन कर निवेदन किया गया, लेकिन मात्र झूठे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। शनिवार को दोबारा ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई गई है। प्रदर्शन करने वालों में ओम प्रकाश कपूर, धीर सिंह सैनी, स्वर्ण सिंह, लक्ष्य दत्ता, अशोक मक्कड़, धर्मपाल खुराना, राम सिंह वालिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।
नहीं लग पा रही आरएसएस की शाखा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े एडवोकेट किशोर ने बताया कि ग्रीन पार्क में पिछले कई वर्षों से आरएसएस की शाखा लगती है। पार्क के जिस एरिया में पानी जमा है, उसी में शाखा चलती है, लेकिन दुर्गंधयुक्त पानी की वजह से शाखा पिछले कई दिनों से नहीं लग रही है। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से निवेदन किया की इस समस्या का समाधान तुरंत करवाया जाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement