For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जन स्वास्थ्य विभाग करेगा 10 किमी. लंबी सीवर लाइन व नालों की सफाई

04:29 AM May 19, 2025 IST
जन स्वास्थ्य विभाग करेगा 10 किमी  लंबी सीवर लाइन व नालों की सफाई
भिवानी में नालो की सफाई करते जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारी। -हप्र
Advertisement
भिवानी, 18 मई (हप्र)
Advertisement

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहर में सीवरेज सिस्टम का स्वास्थ्य ठीक करने में जुटा हुआ है। सुपर सकर मशीन से सर्कुलर रोड पर रात के समय सीवरेज लाइन खोली जा रही हैं। सफाई अभियान रात के समय पुरजोर से चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में मानसून की बारिश शुरू हो जाती है।

बरसाती पानी की निकासी के लिए शहर में नालों और सीवर लाइनों का दुरुस्त होना जरूरी है, ताकि जल भराव या ओवरफ्लो की स्थिति ना बने। मानसून के मध्यनजर ही हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश भर के उपायुक्तों को वीसी के माध्यम से निर्देश दिए थे कि शहरों और कस्बों में सीवरेज लाइनों और नालों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें।

Advertisement

उपायुक्त महावीर कौशिक ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग और शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को बाकायदा शेड्यूल बनाकर उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालों, ड्रेन आदि पानी निकासी के सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता दलबीर फौगाट ने बताया कि विभाग द्वारा गहरी सीवरेज लाइनो की सफाई के लिए दिल्ली से सुपर सकर मशीन मंगवाई गई है, जिससे रात के समय सफाई कार्य किया जा रहा है।

इससे सर्कुलर रोड पर सीवरेज लाइन की सफाई करवाई जा रही है। देवसर चुंगी पर मेन पंपिंग स्टेशन से हालुवास गेट क्षेत्र में कार्य किया गया है। शहर में कुछ कार्य जेसीबी मशीन से तथा बहुत ही कम गहरे कुछ नालों का कार्य सफाई कर्मचारियो द्वारा भी करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 30 जून तक सफाई का कार्य पूरा करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए वे स्वयं जाकर सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement