मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जन संवाद कार्यक्रम में डीडी शर्मा ने सुनी लोगों की समस्याएं

05:49 AM Jun 25, 2025 IST
पिहोवा में मुर्तजापुर सरपंच भारत के निवास चंडीगढ़ फॉर्म पर जन समस्याएं सुनते डीडी शर्मा। -निस

पिहोवा, 24 जून (निस)
गांव मुर्तजापुर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी पहुंचे। कार्यक्रम में हलके की जनता की शिकायतों का निवारण करने के लिए मौके पर एसडीएम कपिल कुमार, बीडीपीओ, डीएसपी निर्मल सिंह, एसएचओ जगदीश चंद, बिजली विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग मौजूद रहे।

Advertisement

चंडीगढ़ फॉर्म में सरपंच के निवास पर पहुंचकर डीडी शर्मा ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज वे अपने हलके के गांव मुर्तजापुर के लोगों की समस्याओं का निवारण करने के लिए अधिकारियों सहित उनके दरवाजे पर पहुंचे हैं। किसी को भी बिजली, पानी, राशन, पेंशन, पुलिस, आदि की कोई भी समस्या हो वह लिखित में या मौखिक रूप से उनके पास आकर बता सकते हैं। सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं ने अपनी शिकायतों का सिलसिला डीडी शर्मा के सामने रखना शुरू कर दिया।

सभी विभागों के अधिकारियों के मौके पर मौजूद होने के कारण डीडी शर्मा ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करवा दिया। इसके बाद कुछ समस्याएं ऐसी भी थीं, जिन्हें अधिकारियों को सख्त निर्देश देकर कहा गया कि इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा कर दिया जाए।

Advertisement

इंदिरा कॉलोनी निवासी राजेंद्र कौर ने सर पर पक्की छत के लिए कॉलोनी की मांग की। जसबीर कौर ने भी इंदिरा कॉलोनी में घर को दुरुस्त करने के लिए मांग रखी। इंदिरा कॉलोनी निवासी कर्मजीत कौर ने काटे गए राशन कार्ड को नाजायज ठहराते हुए दोबारा से राशन कार्ड बनाने की शिकायत सौंपी।

मिर्जापुर निवासी सपना देवी ने भी मकान के लिए कॉलोनी की मांग रखी। शकुंतला देवी, हरजीत कौर, ओम प्रकाश, तरसेम, सलोचन, रामो देवी, भूरी देवी आदि सैकड़ो महिलाओं ने अपनी समस्याएं डीडी शर्मा के सामने रखी।

Advertisement