जन्माष्टमी : बारिश के बीच डटे रहे भक्त, श्री कृष्णा क्लब का भव्य कार्यक्रम
पानीपत, 27 अगस्त (वाप्र)
श्री कृष्णा क्लब पानीपत द्वारा जन्माष्टमी पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बारिश के बावजूद हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त कार्यक्रम में मौजूद रहे। श्री कृष्ण सुदामा की लीला ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस लीला के माध्यम से संदेश दिया गया की भगवान कृष्ण ने राजा होते हुए भी अपने बचपन के दोस्त सुदामा को कभी नहीं भुलाया। श्री बाल नीलांचल मंडल के कलाकारों के मोर व दीपक नृत्य ने लोगों को मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में जहां पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व सांसद संजय भाटिया की उपस्थिति रही, वहीं प्रमुख उद्योगपति प्रवीण अग्रवाल, नरेश तायल, प्रमुख एक्सपोर्टर विभु पालीवाल, गीता यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर अंकुश गुप्ता ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई।
क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमोद विज (विधायक), महिपाल ढांडा (विधायक), रोहिता रेवड़ी (पूर्व विधायक), सुरिंदर रेवड़ी, अवनीत कौर (निवर्तमान मेयर), विजय जैन भी मौजूद रहे। यह क्लब द्वारा आयोजित किया गया 30वां वार्षिक कार्यक्रम था, जिसके प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव गोयल तथा विपिन सिंगला रहे। क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता ने बताया की इस बार जमाष्टमी के उत्सव में हजारों भक्तों द्वारा कान्हा को झूला झुलाया गया। झूले पर भक्तों का तांता लगा रहा।
क्लब के प्रेस सचिव अजय सिंगला ने बताया की क्लब के सदस्यों के रूप में प्रबंधक पुनीत बत्रा, महेश नारंग, अरुण गर्ग, राजेश वर्मा, राजेश सिंगला, सुरेश गुप्ता, बालकिशन सिंगला, कमल दुआ, विनीत गर्ग, सचिन गर्ग, सतीश सिंगला, राकेश मूंदड़ा, बलदेव राज खुराना, मदन आजाद की विशेष उपस्थिति रही।
इस अवसर पर अग्रवाल युवा मंडल सेवा समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। बारिश की वजह से व्यवधान पैदा हुआ, वहीं निवर्तमान पार्षद शकुंतला गर्ग के प्रयासों से मैदान से पानी निकलवाया गया। अंत में श्री कृष्ण जन्म की लीला का मंचन कर प्रसाद वितरित किया गया।
श्री कृष्णा क्लब द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस जन्माष्टमी उत्सव पर श्री कृष्ण जी के जीवन से जुड़ी विभिन्न विभिन्न झांकियां व स्टाल आकर्षण का केंद्र रही।