जनहित के कार्यों में सहयोग देकर मानवता धर्म निभाएं : देवेंद्र कादियान
गन्नौर (सोनीपत), 6 जनवरी (हप्र) गांव खुबडू स्थित डेरा बाबा समक शाह पर महंत दीपक नाथ की 41 दिन से चल रही तपस्या का समापन हो गया। उन्होंने लोगों के सुख-समृद्धि व शांति की कामना को लेकर रोजाना अलसुबह 4 बजे रात में पानी से भरे मटकों के पानी से जलाभिषेक किया। 41वें दिन श्रद्धालुओं ने 108 मटकों से महंत दीपक नाथ का अभिषेक किया। सोमवार को डेरे में हवन यज्ञ और सत्संग हुआ। तत्पश्चात यहां लगे भंडारे में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस दौरान जनहित अभियान फाउंडेशन की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 54 यूनिट ब्लड एकत्रित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हलका विधायक देवेंद्र कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विधायक कादियान ने महंत दीपक नाथ से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि डेरा बाबा समक शाह ऋषि पवित्र स्थान है, यहां पर खुबडू, नया बांस, समसपुर गामड़ा, भांवर, बिलंदपुर गांव के अलावा क्षेत्र के लोग आकर पूजा-अर्चना करते हैं। उन्होंने कहा कि धार्मिक व सामाजिक व समाज हित में होने वाले जनहित के कार्यों में हम सभी को अपनी तरफ से यथासंभव सहयोग देकर मानवता का धर्म निभाना चाहिए। कार्यक्रम में गायक विकास पसोरिया ने धार्मिक रागनी प्रस्तुत की।
इस मौके पर जनहित अभियान फाउंडेशन अध्यक्ष नरेंद्र हुड्डा, डेरा सेवक मंजीत चीमा, पूर्ण सिंह, राहुल सिंह, मंजीत धनखड़, ओमवीर धनखड़, राहुल, अनिल, हिमांशु, राकेश आदि मौजूद रहे।