मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनसहभागिता और पारदर्शिता से होगा शहरी विकास :  डीएस ढेसी

04:24 AM Jul 11, 2025 IST

फरीदाबाद, 10 जुलाई (हप्र)
शहरी विकास प्रधान सलाहकार डी एस ढेसी की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में जिले में चल रही विभिन्न परियोजनाओं पर डिविजनल कमिश्नर संजय जून, उपायुक्त विक्रम सिंह और अन्य संबंधित विभागों व एजेंसी के अधिकारियों के साथ तीसरी अंतर एजेंसी समन्वय बैठक आयोजित की गई। शहरी विकास सलाहकार डीएस ढेसी ने बताया कि प्रदेश सरकार शहरी विकास को प्राथमिकता में रखते हुए शहरों की मौलिक संरचनाओं और सेवाओं को आधुनिकतम मानकों के अनुरूप ढालना चाहती है। ऐसे में हमें तकनीक आधारित योजनाओं और जनसहभागिता पर बल देते हुए योजनाबद्ध विकास की दिशा में आगे बढऩा होगा। बैठक में फरीदाबाद की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। शहरी विकास प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसी परियोजनाएं जो आम नागरिकों के जीवन को सीधे प्रभावित करती हैं, उनमें पारदर्शिता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी बताया कि जिन क्षेत्रों में सडक़, ड्रेनेज, जल निकासी, बिजली आपूर्ति जैसी सार्वजनिक सुविधाएं प्रभावित हैं, वहां विभागीय समन्वय के माध्यम से तेजी से कार्य किया जा रहा है, जिससे जनसुविधाओं में शीघ्र सुधार सुनिश्चित हो सके। शहरी विकास प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने समन्वय बैठक में जेवर एक्सप्रेस वे और कालिंदी कुंज मार्ग से संबंधित प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया कि कालिंदी कुंज मार्ग पर एक किलोमीटर लंबे खंड के लिए डीपीआर प्रस्तावित कर दी गई है, जिससे परियोजना को जल्द ही कार्यान्वयन स्तर पर लाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने यह भी अवगत कराया कि एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है, और इसे निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के लिए विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया गया है। शहरी विकास प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी ने जिला स्तरीय समन्वय बैठक में एफएमडीए को निर्देश दिए कि सडक़ों से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्यों के लिए अनुमान अभी से तैयार किए जाएं ताकि आगामी वित्त वर्ष 2026-27 में इन प्रस्तावों को समय पर हाई परचेज कमेटी में प्रस्तुत किया जा सके और कार्यों की स्वीकृति मिलते ही नया कार्य शीघ्र आरंभ किया जा सके। शहरी विकास प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान अमृत सरोवर मिशन के अंतर्गत जिले में निर्मित सरोवरों की प्रगति एवं उनकी जल शुद्धिकरण व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने जानकारी ली कि किन-किन स्थानों पर अमृत सरोवरों का निर्माण पूर्ण हो चुका है और वहां किस प्रकार की जल उपचार प्रणाली लागू की गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी सरोवरों में पानी की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु उचित ट्रीटमेंट प्लांट या तकनीकी समाधान सुनिश्चित किए जाएंए ताकि ये जलाशय वर्ष भर स्वच्छ, उपयोगी और पर्यावरणीय दृष्टि से लाभकारी बने रहें।

Advertisement

Advertisement