मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनवरी से नहीं मिली पेंशन, बुजुर्ग परेशान

06:33 AM Apr 20, 2025 IST

मनीमाजरा, 19 अप्रैल (हप्र)शहर में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों को पिछले तीन माह से पेंशन न मिलने के कारण दिक्कत पेश आ रही है जिसका शीघ्र समाधान किए जाने की मांग उठ रही है।

Advertisement

मनीमाजरा रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान चितरंजन चंचल ने कहा कि महज 1000 रुपये की पेंशन के लिए भी लोगों को महीनों तक इंतजार करना पड़ रहा है। जनवरी से अब तक पेंशन नहीं मिली है जिससे बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग काफी परेशान हैं। मनीमाजरा व्यपार मंडल के प्रधान मलकीत सिंह ने कहा कि बुजुर्गों की पेंशन के लिए इंतजार करवाना गलत है। उन्होंने कहा कि बजट खत्म हो जाना ये गंभीर बात है। उन्होंने तुरंत पेंशन जारी करने, आगे से देरी न हो यह सुनिश्चित करने और एक पारदर्शी प्रणाली लागू करने की मांग की है। आप नेता हरप्रीत हैप्पी ने कहा कि कई बजुर्गों के बुढ़ापे में तो यही पेंशन सहारा है। उनका दवा से लेकर खाने तक का खर्च इससे चलता था। लेकिन चार महीने से पेंशन नहीं मिली जिससे दिक्कत बढ़ रही है। युवा कांग्रेस अल्पसंख्यक सैल के चेयरमैन आफिस चौधरी ने पेंशन न आने के कारण बजुर्ग इधर-उधर चक्कर काटते हैं।

 

Advertisement

 

Advertisement