मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता ने मोदी के नेतृत्व में जताया विश्वास : गार्गी कक्कड़

09:34 AM Dec 04, 2023 IST
गुरुग्राम में रविवार को भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता और नेता तीन राज्यों में मिली जीत का जश्न मनाते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 3 दिसंबर (हप्र)
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत होने पर गुरुग्राम में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया। तीनों राज्यों में हुई जीत पर जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ने कहा कि यह जीत जनता जनार्दन की जीत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वास की जीत है। तीनों राज्यों में हुई भाजपा की जीत से उत्साहित जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी शाम 6.30 बजे मुख्यालय और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम से भी सैकड़ों कार्यकर्ता दिल्ली भाजपा मुख्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुनेंगे। भाजपा मीडिया प्रमुख अजीत यादव ने बताया कि रविवार को शुरू के चुनावी रूझानों ने भाजपा की जीत पक्की कर दी थी।अजीत यादव ने बताया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में विधानसभाओं में मिली जीत पर आज जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। जिला मीडिया प्रमुख ने बताया कि तीनों राज्यों में भाजपा की सरकार बन रही है। प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने राजस्थान, छत्तसीगढ़ और मध्य प्रदेश में हुई भाजपा की जीत को मोदी की गारंटी की जीत बताया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष जी एल शर्मा, सुनील कोहली, हरविंद कोहली, अरुण यादव, अरविंद सैनी, बेगराज यादव, मनीष गाडौली, राजेश अरोड़ा आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement