जनता ने पीएम मोदी की नीतियों पर लगायी मुहर : शशि रंजन परमार
भिवानी, 3 दिसंबर (हप्र)
तोशाम से पूर्व विधायक शशि रंजन परमार के निवास स्थान पर तोशाम के कार्यकर्ताओं ने हाल ही में आयोजित विधानसभा चुनावों में तीन राज्यों में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने पर खुशी जताई और इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनहित कार्यों व जनता के विश्वास की जीत बताया।
पूर्व विधायक परमार ने बताया कि राजस्थान, मध्यप्रदेश व छतीसगढ़ की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों पर मुहर लगाई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम मनोहरलाल के नेतृत्व में जब से भाजपा ने केन्द्र व प्रदेश में सत्ता संभाली है तब से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। इस अवसर पर सरपंच सुनील ललहाना, पूर्व सरपंच औमप्रकाश खटीक कैरू, सरपंच सुन्दर पाल कैरू, महेन्द्र सिंह जांगड़ा, सतबीर शर्मा डाडम, होशियार सिंह जांगड़ा पटौदी, सोनू लेघां, दलबीर राठी ललहाना, सुरेन्द्र सरपंच कोहाड़ मौजूद थे।