झज्जर, 30 दिसंबर (हप्र)हरियाणा में कांग्रेस की सरकार न बनने पर बादली के विधायक कुलदीप वत्स के चेहरे पर मायूसी दिखाई दी। उन्होंने स्थिति को संभालते हुए कहा कि जनता के लिए संघर्ष कांग्रेस जारी रखेगी और जनहित के मुद्दे उठाती रहेगी। कुलदीप वत्स सोमवार को अपने झज्जर स्थित कार्यालय में हलके के लोगोंं की समस्याएं सुनने के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। कुलदीप वत्स ने कहा कि चुनाव में कुछ तो गड़बड़ थी कि माहौल कांग्रेस पक्ष में होने के बावजूद कांग्रेस की सरकार नहीं बन पाई। खन्नोरी बॉर्डर पर डल्लेवाल द्वारा किसानों के समर्थन में किए जा रहे आमरण अनशन पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों के साथ एमएसपी देने का वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस किसानों के साथ है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आप और कांग्रेस के बीच चल रही रस्साकशी पर कुलदीप वत्स ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस मजबूत उम्मीदवार उतारने वाली है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के स्मारक मामले में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जानबूझ कर ऐसा कर रही है। बरसात व ओलावृष्टि से किसानों की बर्बाद हुई फसल को लेकर उन्होंने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की है। जिन किसानों की फसलें ओलावृष्टि से खराब हुई हैं, उनकी गिरदावरी करा कर उचित मुआवजा दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा।