जनता की सेवा और समस्याओं का त्वरित समाधान ही उनकी प्राथमिकता : सतपाल
कैथल, 11 मई (हप्र)
विधायक सतपाल जांबा ने रविवार को अपने निवास गांव जांबा में लोगों की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में हलके के कई गांवों से लोग पहुंचे और उन्होंने विधायक के समक्ष पानी की आपूर्ति, बिजली बोर्ड की समस्याएं, बीडीपीओ कार्यालय से संबंधित विषय, पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली व गांवों के समग्र विकास को लेकर मुद्दे उठाए। विधायक जांबा ने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने शेष समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए उच्चाधिकारियों से समन्वय कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकता है।
विधायक ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार आमजन के हित में अनेक योजनाएं चला रही है। इनमें जल जीवन मिशन, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, चिकित्सा सहायता योजनाएं, नि:शुल्क शिक्षा और छात्रवृत्ति योजनाएं, सडक़ व पेयजल परियोजनाएं शामिल हैं। मौके पर हाबड़ी सरपंच प्रतिनिधि गुरिंद्र सिंह, जांबा के सरपंच लाभ सिंह, रामपाल कोल, अमित सैनी, निधि मोहन, डॉ. बलविंदर मैहला व वरुण गुलाटी मौजूद रहे।