मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जनता की बात सुनना अधिकारियों का पहला दायित्व : असीम गोयल

04:02 AM Apr 04, 2025 IST
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को हलके के लोगों की समस्याएं सुनते पूर्व मंत्री असीम गोयल। -हप्र
अम्बाला शहर, 3 अप्रैल (हप्र)पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने बृहस्पतिवार को अपने निवास पर अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र से आये सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर उनका समाधान किया। इस दौरान लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतें व समस्याएं असीम गोयल के समक्ष रखी। असीम गोयल ने जनता के कार्यों को लटकाने वाले व आमजन को बार-बार कार्यालयों के चक्कर कटवाने वाले अधिकारियों को दो टूक चेतावनी भी दी।

Advertisement

जनसुनवाई करते हुए पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने समस्याओं का तुरंत समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात की और उन्हें जनता की समस्याओं के निपटान के निर्देश दिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में जनता ही सर्वोपरि है। हमारी सरकार इसी मूल मंत्र के ऊपर चल रही है कि जनता ही असली सरकार है और असली सरकार की बात को सुनना अधिकारियों का पहला दायित्व है।

सीएम को देंगे काम में ढिलाई बरतने वाले अफसरों की रिपोर्ट

असीम गोयल ने उन अधिकारियों को भी कड़ी चेतावनी दी जो एक काम के लिए जनता के बार-बार चक्कर कटवाते हैं या काम में ढिलाई बरतते हैं। ऐसे अधिकारियों को लेकर असीम गोयल ने स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे अधिकारियों की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी ताकि उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिकारियों को फील्ड में रहने का अधिकार नहीं।

Advertisement

Advertisement