जनता कांग्रेस को देगी जीत का आशीर्वाद : रघुबीर तेवतिया
सोनीपत, 8 फरवरी (हप्र)
मेयर पद के उपचुनाव को लेकर जिला कांग्रेस भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता पृथला से विधायक व उपचुनाव प्रभारी रघुवीर तेवतिया ने की। बैठक में 10 फरवरी शाम चार बजे तक आवेदन करने व एक कमेटी का गठन करने का फैसला किया गया। सभी ने इस फैसले का सर्वसम्मति से स्वागत किया। पूर्व विधायक सुरेंद्र पंवार ने रघुबीर तेवतिया का बुकें भेंट कर स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी रघुबीर तेवतिया ने कहा कि सोमवार शाम 4 बजे तक मेयर पद के चुनाव लड़ने के इच्छुक जिला कांग्रेस भवन में आवेदन पत्र दे सकते हैं या प्रदेश प्रभारी को भी आवेदन कर सकता है। इसके उपरांत 10 फरवरी शाम 4 बजे पुन: कांग्रेस भवन में बैठक का आयोजन किया जाएगा। जितने भी आवेदन पत्र प्राप्त होंगे कमेटी हाईकमान से चर्चा कर उन नामों पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि बीते नगर निगम चुनाव में भी सोनीपत में कांग्रेस पार्टी ने विजयी परचम लहराया था, इस चुनाव में भी सोनीपत की जनता कांग्रेस को ही आशीर्वाद देने का काम करेंगी। इस दौरान धर्मपाल मालिक, विधायक इंदु राज नरवाल, जगबीर मालिक, पूर्व विधायक सुरेंद्र पवार, सुखबीर फरमाना, पदम दहिया, कर्नल रोहित चौधरी, कार्यकारी मेयर राजीव सरोहा, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत ,जोगेंद्र दहिया, मनोज रिढ़ाऊ, प्रेम अत्री, सुरेंद्र छिक्कारा, ललित पंवार, पवन गर्ग प्रधान, जयभगवान आंतिल, कमल हसीजा व संजय बड़वासनी मौजूद थे।