जतिन ने जीता मिस्टर हिसार का खिताब
हिसार, 24 फरवरी (हप्र)
सैनी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मिस्टर हिसार बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के आयोजन हिसार बॉडी बिल्डिंग एसोसिसएशन द्वारा के प्रधान सुनील रावत एवं नमीत राणा द्वारा किया गया। सुनील रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में 50 से 90 कि.ग्रा. भार वर्ग के बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया जिसमें जतिन ने मिस्टर हिसार का खिताब जीता। कार्यक्रम मेंं राजा गुर्जर व पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर डीएन सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिन्होंने युवाओं का हौसला बढ़ाया।
सुनील रावत व नमित राणा ने युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों मेंं लगाने का
आह्वान किया।
प्रतियोगिता में हिसार से अनेक बॉडी बिल्डर्स ने भाग लेकर अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया। इस मौके पर जयदीप कोच, भूपेंद्र शर्मा, देवेंद्र यादव, जयदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।