मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जजपा नेता रविंद्र मिन्ना की हत्या, दो साथियों पर हमले का आरोपी गिरफ्तार

05:04 AM Mar 24, 2025 IST

पानीपत, 23 मार्च (हप्र)
पानीपत के विकास नगर में 21 मार्च की रात को जजपा नेता रविंद्र उर्फ मिन्ना की गोली मारकर हत्या करने और उसके दो साथियों पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रणबीर निवासी जागसी व हाल विकास नगर के रूप में हुई। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश करके पूछताछ व वारदात में प्रयोग रिवाल्वर बरामद करने के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।
एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें गठित की गई थी। सभी टीमें आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई थी। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार की टीम ने रविवार को दोपहर बाद मिले विशेष इनपुट के आधार पर दबिश देकर आरोपी को औद्योगिक सेक्टर 29 में पावर हाउस के नजदीक से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वर्ष 2016 में उसके साले रिंकू की शादी रविंद्र मिन्ना की साली के साथ हुई थी। शादी के कुछ साल बाद रिंकू की पत्नी के साथ कहासुनी हुई तो वह अपने मायके सहारनपुर चली गई और वहां पति रिंकू, सास व उसके व उसकी पत्नी के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज करा दिया। रविंद्र ने साली का घर बसाने के लिए प्रयास किये थे और इस संबंध में पंचायत भी हुई थी। इस बात को लेकर वह रविंद्र से रंजिश रखने लगा। आरोपी की अपने गांव निवासी राजबीर उर्फ राजू के साथ दोस्ती थी। राजबीर उर्फ राजू भी विकास नगर में रहता था। आरोपी ने रविंद्र मिन्ना के साथ चली आ रही रंजिश बारे दोस्त राजबीर को बताया। राजबीर की रविंद्र मिन्ना के साथ भी बोलचाल थी। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने राजबीर के माध्यम से रविंद्र उर्फ मिन्ना को उसकी साली का घर बसाने के लिए पंचायत के बहाने 21 मार्च की देर शाम को राजबीर के पशु बाड़े में बुलाया। जहां रविंद्र के साथ विनय व विनीत निवासी विकास नगर भी आ गए। आरोपी रणबीर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर साथ लेकर गया था। जहा आरोपी ने पहले विनय को गोली मारी। विनीत बीच बचाव करने लगा तो उसे भी एक गोली मार दी। यह देखकर रविंद्र उर्फ मिन्ना वहा से भागने लगा तो आरोपी ने रविंद्र उर्फ मिन्ना को गोली मारी और मौके से भाग गया। रविंद्र उर्फ मिन्ना की मौके पर ही मौत हो गई थी।

Advertisement

Advertisement