For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

जगाधरी : मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, जलभराव बना मुसीबत

06:00 AM Jun 26, 2025 IST
जगाधरी   मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त  जलभराव बना मुसीबत
जगाधरी के रेलवे बाजार में जलभराव में फंसी कार।   -हप्र
Advertisement
जगाधरी (हप्र)
बुधवार सुबह 4:00 बजे से हो रही मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं नदी किनारे रहने वाले गांवों के लोगों की चिंता भी बढ़ गई है। तेज बरसात से जगाधरी में जगह-जगह हुआ जलभराव लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। रेलवे बाजार, रामलीला भवन रोड बाजार, श्मशान घाट रोड, एसडी स्कूल रोड, सेक्टर-17, सिविल लाइंस आदि इलाकों में जलभराव हो गया है। वहीं पानी के बीच कई वाहन फंसे हुए हैं। जानकारी के अनुसार तेज बरसात से कई जगह पॉपुलर के पेड़ टूट गए हैं। खेत पानी से जलमग्न हो गए। सबसे ज्यादा बारिश 100 एमएम प्रताप नगर इलाके में दर्ज की गई। इसके अलावा जगाधरी में 58 एमएम, छछरौली में 72 एमएम बरसात दर्ज की गई। जगाधरी निवासी राजेश कुमार, सचिन कश्यप, विष्णु गोयल व आशीष कुमार का कहना है कि नगर निगम के दावे बरसात ने फेल कर दिए हैं उनका कहना है कि कई इलाकों में हुआ जलभराव के लिए परेशानी बना हुआ है। कहीं घरों में दुकानों में गंदा पानी घुस गया। यमुनानदी इलाके के किसान संजीव कुमार व प्रदीप सिंह का कहना है कि तेज बरसात से पॉपुलर की फसल को नुकसान पहुंचा है। जगाधरी-पाउंटा नेशनल हाईवे पर भी जगह-जगह पानी भरा हुआ है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement