मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जगदीप धनखड़ आज पीयू आयेंगे, छात्र संगठन ने पुतले फूंकने की दी धमकी

05:00 AM Dec 21, 2024 IST

चंडीगढ़, 20 दिसंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय में कल गोल्डन और सिल्वर जुबली बैच के पूर्व छात्र मिलन समारोह के रूप में आयोजित होने जा रही ग्लोबल एलूमनी मीट में उपराष्ट्रपति एवं पीयू के चांसलर जगदीप सिंह धनखड़ पधार रहे हैं जो मीट का उद्घाटन भाषण देंगे। इसी के साथ गुजरात के राज्यपाल और पीयू के पूर्व छात्र आचार्य देवव्रत भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी बीच ‘सत्थ’ नामक छात्र संगठन ने चांसलर और कुलपति के पुतले फूंकने का ऐलान किया है। ‘पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ, सीनेट बचाओ’ के नारे को लेकर सत्थ के कुछ छात्र पिछले 61 दिनों से धरने पर है। ये छात्र चांसलर पर सीनेट चुनाव न कराने और पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी बनाने के एजेंडे को आगे बढ़ाने का आरोप लगा रहे हैं। सत्थ ने अपने प्रतिनिधियों की चांसलर के साथ एक बैठक की मांग की थी जिसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने नकार दिया। इसी से खफा होकर पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ मोर्चा ने कुलपति के रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की और अपना विरोध तेज करते हुए कल दोपहर 12 बजे स्टूडेंट्स सेंटर पर चांसलर और वाइस चांसलर के पुतले फूंकने का ऐलान किया है।

Advertisement

Advertisement