For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में भूकंप पर मॉकड्रिल आयोजित

06:00 AM May 21, 2025 IST
छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में भूकंप पर मॉकड्रिल आयोजित
यमुनानगर के दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट परिसर में मॉकड्रिल के दौरान एक घायल को अस्पताल ले जाते हुए।   -हप्र
Advertisement

यमुनानगर (हप्र) : दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट परिसर में भूकंप आपदा से निपटने के लिए एक मल्टी एजेंसी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ के सहायक कमांडेंट टीकम सिंह चौहान ने बताया कि इस मॉकड्रिल का आयोजन सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक किया गया, जिसमें विभिन्न एजेंसियों के लगभग 110 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अभ्यास में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के कर्मियों (सीआईएसएफ), एचपीसीएल के कर्मचारी, सिविल डिफेंस, मेडिकल टीम, फायर टीम, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) एवं स्थानीय प्रशासन ने भाग लिया। इस दौरान एक काल्पनिक भूकंप परिदृश्य के आधार पर राहत व बचाव कार्यों को अंजाम दिया गया। प्रतिभागियों ने घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाना, प्राथमिक चिकित्सा देना, और आग एवं अन्य जोखिमों से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement