For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छुट्टियों में हरियाणवी रीति-रिवाज से जुड़ेंगे विद्यार्थी, मेगा पीटीएम आज

04:45 AM Dec 28, 2024 IST
छुट्टियों में हरियाणवी रीति रिवाज से जुड़ेंगे विद्यार्थी  मेगा पीटीएम आज
Advertisement

चंडीगढ़, 27 दिसंबर (ट्रिन्यू)
शीतकालीन अवकाश में विद्यार्थी हरियाणवीं रीति-रिवाज से जुड़ेंगे और विंटर पैकेट (शीतकालीन गृहकार्य) तैयार करेंगे। बच्चों को मोबाइल व टीवी से दूर रखने के लिए घर के कार्यों में हाथ बंटाने के साथ सुबह जल्दी उठने और मेडिटेशन व ध्यान का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से शीतकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिए विंटर पैकेट (शीतकालीन गृहकार्य) तैयार किया है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को छुट्टियों में मोबाइल और टीवी से दूर रखना है। शीतकालीन अवकाश से पहले शनिवार को प्रदेशभर के राजकीय स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन होगा।

Advertisement

बालवाटिका-3 से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में संवाद (पीटीएम) का आयोजन होगा, जिसमें विद्यार्थियों और अभिभावकों को विंटर पैकेट के बारे में अवगत कराया जाएगा। शनिवार को विद्यार्थी अपने अभिभावकों के साथ स्कूल में आएंगे और इस दिन कोई शैक्षणिक गतिविधि नहीं होगी। खेल और अन्य गतिविधियों के माध्यम से अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके बाद विंटर पैकेट और अभिभावकों की भूमिका पर चर्चा होगी। व्हाहट्सएप समूह और सोशल मीडिया चैनलों पर चर्चा होगी।

पीटीएम के दौरान खेलकूद गतिविधियां भी आयोजित होंगी, जिनमें अभिभावकों की भागीदारी भी रहेगी। अभिभावक म्यूजिकल चेयर का आनंद उठाएंगे तो रस्साकशी में जोर-अाजमाइश करेंगे। इसके साथ ही मटका दौड़, नींबू दौड़, तीन-पैर दौड़ के साथ कविता व भजन प्रतियोगिता आयोजित होंगी। अभिभावकों के साथ संवाद के दौरान शिक्षक सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने की भी जानकारी देंगे। बच्चों को प्लास्टिक से दूर रखने के लिए उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए कचरा प्रबंधन के बारे में अवगत कराया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement