मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छीना-झपटी में चली बंदूक, गोली लगने से बेटे की मौत

05:00 AM Jul 16, 2025 IST
शाहजहांपुर, 15 जुलाई (एजेंसी)शाहजहांपुर जिले के तिलहर क्षेत्र में नशे के आदी एक युवक को कथित रूप से डराने के लिए बंदूक लेकर आए उसके पिता से छीना-झपटी में गोली चलने से बेटे की मौत हो गई।

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीक्षा भवरे ने बताया कि सेवानिवृत्त लेखाकार ओमकार गंगवार का बेटा हर्षवर्धन गंगवार (32) नशे का आदी था। रात को उसकी अपने पिता से कुछ कहासुनी हो गई, तभी वह अपने पिता पर हथौड़ी लेकर दौड़ा। इसके बाद पिता ने गुस्से में बंदूक निकाल ली और दोनों के बीच छीना झपटी में गोली चल गयी, जो हर्षवर्धन को लग गई। गोली लगने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

Advertisement

 

Advertisement