छापड़ा सलीमपुर में 9 अप्रैल को लगेगा बाबा रूपादास का मेला
04:25 AM Mar 30, 2025 IST
Advertisement
मंडी अटेली, 29 मार्च (निस)
बाबा रूपादास जी महाराज का वार्षिक मेला 9 अप्रैल को गांव छापड़ा सलीमपुर में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। मेले में भंडारा, जागरण और विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सरपंच प्रतिनिधि सिंह राज ने बताया कि मेले में कबड्डी, क्रिकेट और कुश्ती प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। कबड्डी में विजेता टीम को 31,000 रुपए और उपविजेता को 21,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं, क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता को 11,000 रुपए और उपविजेता को 7,100 रुपए का पुरस्कार मिलेगा। मेले में 51 रुपए से लेकर 21,000 रुपए तक की कुश्ती दंगल भी आयोजित किया जाएगा। रात्रि में आयोजित जागरण में जयवीर भाटी, सुरेंद्र भाटी एंड पार्टी बाबा रूपादास जी की महिमा का गुणगान करेंगे।
Advertisement
Advertisement