मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्र की हत्या का एक और आरोपी काबू

05:52 AM Jun 30, 2025 IST

रेवाड़ी, 29 जून (हप्र)
सीआईए रेवाड़ी इंचार्ज निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने मारपीट करके छात्र की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहल्ला कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी तरुण के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जांचकर्ता ने बताया कि मोहल्ला कुतुबपुर निवासी नितेश ने अपनी शिकायत में बताया था कि गत 24 मई की शाम को उसका दोस्त नमन उसके पास आया था। इसके बाद दोनों नमन की स्कूटी से नाईवाली चौक की ओर जा रहे थे। नितिन, पुनीत, हेमंत ने उनकी स्कूटी को रुकवा लिया। इसके बाद आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान गंभीर घायल नमन की उपचार के दौरान 29 मई को मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement