For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्र और युवाओं की राजनीति में भागीदारी से ही होगा नवनिर्माण का मार्ग प्रशस्त : आदित्य सुरजेवाला

05:05 AM Jul 15, 2025 IST
छात्र और युवाओं की राजनीति में भागीदारी से ही होगा नवनिर्माण का मार्ग प्रशस्त   आदित्य सुरजेवाला
नरवाना में युवा संवाद कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद हरियाणा विधानसभा के सबसे युवा विधायक एवं युवा कांग्रेस नेता आदित्य सिंह सुरजेवाला।-निस
Advertisement

नरवाना, 14 जुलाई (निस)
कांग्रेस पार्टी का युवाओं को पार्टी संगठन से ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में नरवाना में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के सबसे युवा विधायक एवं युवा कांग्रेस नेता आदित्य सिंह सुरजेवाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला ने युवा छात्र नेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि युवा शक्ति ही राष्ट्र का निर्माण कर सकती है, प्रदेश का निर्माण कर सकती है। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार के 11 साल के शासन में हरियाणा की जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही है। हरियाणा में अपार बेरोजगारी के कारण युवा रोजगार की तलाश में अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर विदेशों में पलायन कर रहे हैं। किसान, मजदूर व गरीब अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। युवा संवाद कार्यक्रम में पहुंचने पर सभी युवा साथियों ने फूल मालाओं से और नारे लगाकर गर्मजोशी से युवा विधायक आदित्य सुरजेवाला का स्वागत किया।

Advertisement

नवनिर्वाचित युवा हलका प्रधान अभिषेक नैन कान्हाखेड़ा कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के आशीर्वाद से लगातार दूसरी बार विजयी हुए हैं। युवा कांग्रेस के चुनाव में जिला जींद युवा कांग्रेस के जिला सचिव पद पर शुभम बेलरखा को जिम्मेदारी मिली है। सुखदेव उझाना को एनएसयूआई हरियाणा के संगठन में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। छात्र नेता सुखदेव उझाना एनएसयूआई के बत्तौर नरवाना हलका प्रधान भी छात्रों युवाओं की आवाज को बुलंद कर चुके हैं।

इसके अलावा एनएसयूआई संगठन में प्रवेश मलिक को नरवाना हलका प्रधान और राहुल फरैण कलां को नरवाना हलका उप प्रधान की जिम्मेदारी दी गई है। युवा कांग्रेस नरवाना विधानसभा के उझाना ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर प्रदीप उझाना, धरोदी ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर सौरव नैन, ढाकल ब्लॉक से अध्यक्ष पद पर अनिल कूंडू, दनौदा ब्लॉक से उप प्रधान पद पर योगेश शयोकन्द को जिम्मेदारी दी गई है।

Advertisement

कार्यक्रम में रोहित पहलवान, अनिल मोर, काला मांडी, नेशू मोर, चरणजीत मिर्धा, विक्की सुरजाखेड़ा, सीता पहलवान, सतीश, सोहन उझाना ब्लॉक समिति मेंबर, नरेश, श्याम उझाना, योगी सुरजाखेड़ा, शीला उझाना व एनएसयूआई गर्ल विंग से मोनिका दबलैन, ख़ुशबू, मंजू, ज्योति, पलक, पायल, तमन्ना पंचाल, मनीषा सहित अनेक युवा साथी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement