मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रा से छेड़छाड़ में प्राइवेट स्कूल के पीटीआई के खिलाफ केस दर्ज

04:13 AM May 25, 2025 IST

नारनौल, 24 मई (हप्र)
छात्रा से छेड़छाड़ करने और उसको ब्लैकमेल कर घर से गहने मंगवाने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने निजी स्कूल के पीटीआई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीटीआई अब उस स्कूल को छोड़कर अन्य निजी स्कूल में नौकरी कर रहा है। हालांकि मामला दर्ज होने के बाद शनिवार को आरोपी पीटीआई स्कूल नहीं पहुंचा। सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि उसकी 15 साल की पोती एक निजी स्कूल में पढ़ती है। फरवरी-2025 में वहां के 21 साल के पीटीआई ने पोती के साथ छेड़छाड़ की। इसके बाद वह उससे मोबाइल पर बातचीत करने लगा। आरोप है कि पीटीआई ने छात्रा के पास कुछ अश्लील मैसेज भी भेजे और उसे ब्लैकमेल भी करने लगा। आरोप है कि पीटीआई ने छात्रा से घर से गहने लाने के लिए बोला। जिसके चलते डर के मारे छात्रा घर से कुछ गहने ले गई और आरोपी पीटीआई को दे दिए। इसकी जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्होंने छात्रा से बातचीत की तो उसने सारी घटना बता दी। पुलिस के अनुसार, आरोपी पीटीआई ने अब पुराना स्कूल छोड़कर दूसरा निजी स्कूल ज्वाइन कर लिया है। डेढ़ महीने से अब वह दूसरे स्कूल में पीटीआई है। इस बारे में वर्तमान स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि पीटीआई ने डेढ़ माह पूर्व ही उनका स्कूल ज्वाइन किया है और शनिवार को वह स्कूल नहीं आया है।सदर थाना एसएचओ धर्मवीर ने बताया कि पीड़ित छात्रा के दादा की शिकायत पर प्राइवेट स्कूल के एक टीचर पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement