छात्राओं ने लिया फर्स्ट एड, आपदा प्रबंधन और सीपीआर की ट्रेनिंग
हिंदू गर्ल्स कालेज में सोमवार को एक दिवसीय प्रारम्भिक प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चेतना कंबोज ने जिला प्रशिक्षण अधिकारी शशि भूषण व अंकित का स्वागत किया। ट्रेनिंग प्रोग्राम मेें 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया और उन्होंने प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन, घायलों की देखभाल व सीपीआर जैसी महत्वपूर्ण तकनीकों के बारे में सीखा। कॉलेज की प्रधानाचार्या मोनिका खुराना ने कहा कि प्रथम सहायता का ज्ञान किसी भी आपदा या आपातकालीन स्थिति में अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। एक प्रशिक्षित व्यक्ति पीड़ित को त्वरित प्राथमिक चिकित्सा देकर उसकी जान बचा सकता है और बड़ी क्षति को कम कर सकता है। उन्होंने छात्राओं को इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षण अधिकारी शशि भूषण ने सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) का लाइव डेमोंस्ट्रेशन दिया। उन्होंने छात्राओं को आपातकालीन स्थितियों में जीवन बचाने की तकनीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित व्यक्ति घायलों को उचित सहायता प्रदान कर सकते हैं और उन्हें अस्पताल पहुंचने तक स्थिर रख सकते हैं। इस अवसर पर युवा रेडक्रॉस प्रभारी डाॅ. सोनिया शर्मा ने कहा कि छात्र स्वयंसेवकों को हमेशा अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहना चाहिए और किसी भी आपात स्थिति में मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने इस तरह के प्रशिक्षणों को अत्यंत लाभकारी बताया।