छह भारतीय-अमेरिकियों ने प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली
05:00 AM Jan 05, 2025 IST
वाशिंगटन, 4 जनवरी (एजेंसी)छह भारतीय-अमेरिकी नेताओं ने शुक्रवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। ऐसा पहली बार है, जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में भारतीय-अमेरिकियों ने प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप शपथ ली है। इनमें डॉ. अमी बेरी, सुहास सुब्रमण्यन, श्रीथानेदार, रो खन्ना, राजा कृष्णमूर्ति और प्रमिला जयपाल शामिल हैं।
Advertisement
सांसद डॉ. अमी बेरी ने ‘एक्स' पर पोस्ट में कहा, ‘जब 12 साल पहले मैंने पहली बार शपथ ली थी, तब मैं भारतीय-अमेरिकी समुदाय का एकमात्र सांसद था और अमेरिकी इतिहास में तीसरा। अब हम छह हैं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में अमेरिकी संसद में हमारे समुदाय के लोगों की संख्या बढ़ेगी।'
बेरी ने कैलिफोर्निया से प्रतिनिधि के रूप में लगातार सातवीं बार शपथ ली। उन्होंने सभी छह भारतीय-अमेरिकी सांसदों की एक तस्वीर भी पोस्ट की। प्रतिनिधि सभा के सदस्य के तौर पर सुहास सुब्रमण्यन ने पहली बार शपथ ली। सुब्रमण्यन ने अपने परिवार और ‘हाउस स्पीकर' माइक जॉनसन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, ‘काम का पहला दिन। अमेरिकी संसद में शपथ लेने पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।' वहीं खन्ना, कृष्णमूर्ति और जयपाल तीनों ने लगातार पांचवीं बार शपथ ली है।
Advertisement
Advertisement