मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छत से गुजर रही बिजली की तार से युवक की गर्दन कटी, हालत गंभीर

04:57 AM Jan 02, 2025 IST
बिजली की तार से गर्दन कटने के बाद घायल अस्पताल में उपचाराधीन।-हप्र

रेवाड़ी, 1 जनवरी (हप्र) : घर की छत से गुजर रही बिजली की नंगी तारों की चपेट में आने से बुधवार को एक 38 वर्षीय युवक की गर्दन कट गई। उसे गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।
नगर के सरस्वती विहार की गली नंबर 5 में रहने वाले त्रिलोक चंद ने कहा कि उसका बेटा बंटी किसी कार्य से घर की छत पर गया था। छत से गुजर रही बिजली की नंगी तारों में वह उलझ गया और उसकी गर्दन कट गई। उसे तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी गर्दन पर 8 टांके लगे। उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बिजली की ये तारें कई घरों की छतों से होकर गुजर रही हैं। इनमें करंट नहीं है और बिजली विभाग ने इसे डेमेज लाइन किया हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद तारों के कारण आये दिन हादसे होते हैं। इससे उनकी पुत्रवधू पूजा भी घायल हो चुकी है। इसकी शिकायत विधायक से लेकर संबंधित विभाग से कई बार की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनकी मांग है कि कई घरों से गुजर रही इन तारों को तुरंत हटाया जाए।
बिजली विभाग के जय सिंह ने कहा कि जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली, वह सीधे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना। उन्होंने कहा कि उक्त बिजली की लाइन स्थायी तौर पर बंद की हुई है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement