For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महादेव एप सट्टेबाजी मामले में देशभर में 60 जगह तलाशी

05:02 AM Mar 27, 2025 IST
महादेव एप सट्टेबाजी मामले में देशभर में 60 जगह तलाशी
भिलाई में बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर सीबीआई रेड के दौरान मौजूद सुरक्षा कर्मचारी। -प्रेट्र
Advertisement

रायपुर/नयी दिल्ली, 26 मार्च (एजेंसी)

Advertisement

सीबीआई ने कथित तौर पर 6,000 करोड़ रुपये के महादेव ऐप घोटाले के सिलसिले में बुधवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई की टीमों ने रायपुर और भिलाई में बघेल के आवास के साथ-साथ कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी सहयोगी के आवासीय परिसरों पर भी छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि दुर्ग जिले के भिलाई शहर में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के परिसरों और आईपीएस अधिकारियों- आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव और आरिफ शेख सहित अन्य के परिसरों पर भी तलाशी ली गई।सीबीआई प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच में सीबीआई आज छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर तलाशी ले रही है, जिसमें राजनीतिक नेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों और मामले में शामिल होने के संदिग्ध अन्य निजी व्यक्तियों से जुड़े परिसर शामिल हैं।'एजेंसी ने कहा कि यह मामला महादेव बुक के अवैध संचालन से संबंधित है, जो वर्तमान में दुबई में रह रहे रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर द्वारा प्रवर्तित एक ऑनलाइन सट्टेबाजी मंच है। बयान में कहा गया, ‘जांच से पता चला है कि प्रवर्तकों ने अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क का सुचारू और निर्बाध संचालन सुनिश्चित करने के लिए लोकसेवकों को ‘संरक्षण धन' के रूप में कथित रूप से बड़ी रकम का भुगतान किया।'

राजनीति से प्रेरित : कांग्रेस

कांग्रेस ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल के आवास पर सीबीआई की छापेमारी राजनीति से प्रेरित है और वह इस तरह की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है।

Advertisement

राजनीति से न जोड़ें, सहयोग करें : भाजपा

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस को इस सीबीआई की छापेमारी को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए तथा जांच में सहयोग करना चाहिए।

Advertisement
Advertisement