मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छत्तीसगढ़ डीजीपी, सीआरपीएफ महानिदेशक ने किया घटनास्थल का दौरा

05:00 AM Jan 08, 2025 IST
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साई नक्सली विस्फोट में मारे गए सुरक्षाकर्मी के ताबूत को कंधा देते हुए। -प्रेट्र

बीजापुर, 7 जनवरी (एजेंसी)
छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक वितुल कुमार ने मंगलवार को राज्य के बीजापुर जिले में उस स्थल का दौरा किया जहां नक्सलियों द्वारा एक वाहन को निशाना बनाकर किये गए शक्तिशाली बारूदी सुरंग विस्फोट में आठ सुरक्षाकर्मियों और एक वाहन चालक की मृत्यु हो गई थी। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य के डीजीपी, सीआरपीएफ महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना का जायजा लिया। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर दो साल में सबसे बड़ा हमला करते हुए नक्सलियों ने सोमवार को जिले के कुटरू थानाक्षेत्र के अंबेली गांव के करीब लगभग 70 किलोग्राम के बारूदी सुरंग का इस्तेमाल करके एक वाहन को उड़ा दिया था।
नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
दंतेवाड़ा : जापुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में जान गंवाने वाले आठ पुलिस कर्मियों और एक वाहन चालक को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए गए। दिवंगत जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। इस दौरान मृत जवानों के परिवार की महिलाएं और बच्चे रो रहे थे जिन्हें महिला सुरक्षाकर्मी सांत्वना देने की कोशिश कर रही थीं।

Advertisement

 

सुकमा में नक्सलियों का लगाया 10 किलो आईईडी बरामद

सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने नक्सलियों द्वारा लगाया गया 10 किलोग्राम की शक्तिशाली बारूदी सुरंग (आईईडी) बरामद की है। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह बरामदगी पड़ोसी बीजापुर जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों के एक वाहन को शक्तिशाली विस्फोट से उड़ाने की घटना के दूसरे दिन हुई है। इस घटना में आठ सुरक्षाकर्मी और एक वाहन चालक की मारे गए थे। उन्होंने बताया कि कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर बेलपोच्चा गांव के करीब केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और जिला पुलिस के एक दल ने विस्फोटक बरामद किया है। आईईडी को नष्ट कर दिया गया।

Advertisement

Advertisement