छछरौली स्पोर्ट्स क्लब का शानदार प्रदर्शन
यमुनानगर, 6 जनवरी (हप्र)
नेहरू युवा केंद्र और ‘एक सोच-नई सोच’ एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में तेजली स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल (बालक), खो-खो (बालिका), 400 मीटर दौड़ (बालक एवं बालिका) और लंबी कूद (बालक एवं बालिका) सहित कुल छह खेलों के मुकाबले करवाये गये।
छछरौली स्पोर्ट्स क्लब ने प्रतियोगिता में सभी खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। खो-खो (बालिका) में क्लब ने पहला स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल (बालक) प्रतियोगिता में राहुल स्पोर्ट्स क्लब प्रथम स्थान
पर रहा। लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में सन्नी ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि विशाल ने दूसरा और लोकेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में गगनदीप ने पहला, तोशिबा ने दूसरा और सरिता ने तीसरा स्थान अर्जित किया। 400 मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अंकुश ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि उत्तम और मनीष कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सलोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, वाईआर जौहर (सेवानिवृत्त एजीएम, बैंक ऑफ बड़ौदा) ने कहा कि खेल हमारे जीवन में अनुशासन, टीम भावना और आत्मनिर्भरता जैसे मूल्यों को विकसित करते हैं। शहर जगाधरी एसएचओ जसबीर सिंह ने साइबर अपराध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए युवाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन विजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी ओमकार स्वामी, शशि गुप्ता मौजूद रहे।