For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चौ. देवीलाल ने गरीबों के उत्थान के लिए काम किया : डॉ. सूरजभान

06:00 AM Apr 07, 2025 IST
चौ  देवीलाल ने गरीबों के उत्थान के लिए काम किया   डॉ  सूरजभान
सिरसा में लगे शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाते डाॅ. सूरजभान कंबोज। -हप्र
Advertisement

सिरसा, 6 अप्रैल (हप्र)
जननायक चौधरी देवीलाल की 24वीं पुण्यतिथि पर रविवार को जेसीडी विद्यापीठ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि स्वास्थ्य विभाग के पूर्व महानिदेशक डॉ. सूरजभान कंबोज ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश ने की। वशिष्ठ अतिथि के रूप में डॉ. वेद बैनीवाल, अध्यक्ष शिव शक्ति रक्तदाता समिति सिरसा मौजूद रहे। कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक डॉ. शिखा गोयल, सभी प्राचार्यगण डॉ. अरिंदम सरकार, डॉ. वीरेंद्र सिंह व डॉ. मोहित कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ जेसीडी विद्यापीठ के सेंट्रल पार्क में जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुआ। शिव शक्ति ब्लड बैंक के सहयोग से जेसीडी शिक्षण महाविद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल में रक्तदान शिविर लगाया गया। महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश ने कहा कि चौधरी देवीलाल एक ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने गरीबों, किसानों, मजदूरों और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement