मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चौ. देवीलाल की पुण्यतिथि 6 को, संघर्ष घाट पर जुटेंगे दिग्गज

04:19 AM Apr 05, 2025 IST
अभय चौटाला ।
चंडीगढ़, 4 अप्रैल (ट्रिन्यू)पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ़ देवीलाल की 6 अप्रैल को पुण्यतिथि के अवसर पर इनेलो दिग्गज नयी दिल्ली स्थित संघर्ष घाट पर एकजुट होंगे और श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा और पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत नवनियुक्त राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी बड़ी तादाद में दिल्ली पहुंचेंगे। दिल्ली से सटे जिलों के कार्यकर्ता भी श्रद्धांजलि देने दिल्ली जाएंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने कहा कि चौ़ देवीलाल ने हरियाणा के निर्माण में अहम योगदान दिया। वे दो बार 19 अक्तूबर, 1989 से 21 जून, 1991 तक उप-प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले चौ़ देवीलाल दो बार 21 जून, 1977 से 28 जून, 1979 तथा 17 जुलाई, 1987 से 2 दिसंबर, 1989 तक मुख्यमंत्री रहे। देवीलाल उन कुछ चुनिंदा राजनीतिज्ञों में शुमार रहे, जो आजादी के बाद तथा आजादी के पहले दोनों ही समय में भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे। देश की आजादी के बाद जब पहली बार चुनाव हुए तब हरियाणा पंजाब राज्य का हिस्सा था और वहां हुए विधानसभा चुनावों में चौ़ देवीलाल पहली बार 1952 में विधायक बने और उसके बाद पुन: 1957 तथा 1962 में भी पंजाब विधानसभा के सदस्य रहे। उनकी पुण्यतिथि पर दिल्ली स्थित संघर्ष घाट पर सुबह 8 से 9 बजे तक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन होगा।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement