मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चौबीस घंटे बीते, नहर में तलाश जारी, नहीं मिला चचेरे भाइयों का सुराग

04:22 AM Jun 22, 2025 IST

झज्जर, 21 जून (हप्र)
गांव मातनहेल के पास से गुजर रही जवाहर लाल नेहरू कैनाल में उतरे आजाद नगर के अमित व विकास का चौबीस घंटे बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। जबकि जिला प्रशासन की तरफ से बुलाए गए गोताखोर वाटर बोट के सहारे नहर में उनकी तलाश कर रहे हैं। अभी इस बात की पुष्टि भी नहीं हुई है कि अमित और विकास जेएलएन में डूबे हैं।

Advertisement

परिजनों की आशंका के तहत प्रशासन केवल जेएलएन के किनारे मिली बाइक, पर्स और चप्पलों की वजह से चचेरे भाइयों को जेएलएन में तलाश रहा है। बताया गया है कि गांव आजाद नगर निवासी 32 वर्षीय अमित और 28 वर्षीय विकास गांव खापड़वास में लकड़ी का काम करने वाले मिस्त्री के पास काम सीखने जाते थे। मिस्त्री की माने तो दुकान पर शाम को नहाने के लिए वह उसे कह कर गए थे। दोनों मातनहेल से गुजरने वाली जेएलएन नहर में नहाने गए थे। जहां उनकी चप्पलें, पर्स व बाइक मिलीं।

दोनों के डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के अनुसार अमित और विकास दोनों को तैरना आता था, लेकिन नहर पानी से भरी चल रही है और बहाव तेज होने के कारण उनके डूबने की आशंका जताई जा रही है। साल्हावास थाना प्रभारी हरकेश के अनुसार दोनों की तलाश के लिए गोताखोर व बोट मंगवाई गई थी। चौबीस घंटे से निरन्तर तलाश की जा रही है, लेकिन अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है। मौके पर एसटीएफ और तहसीलदार भी पहुंचे।

Advertisement

Advertisement