चौथी कक्षा की छात्रा से छेड़छाड़ शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज
04:19 AM Jul 15, 2025 IST
Advertisement
पानीपत, 14 जुलाई (हप्र)
पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र के एक स्कूल की 8 वर्षीय छात्रा के साथ छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि शिक्षक ने चौथी कक्षा की छात्रा को गाइड देने के बहाने लाइब्रेरी में बुलाया था, जहां पर शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकतें की। शिक्षक ने छात्रा को घर पर कुछ भी बताने से मना किया था। शिक्षक की इन हरकतों से छात्रा सहम गई और स्कूल जाना छोड़ दिया। जिससे मां ने बेटी से पुछा तो वह बेटी की आप बीती सुनकर हैरान रह गई।
इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है और पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस बारे में पुराना औद्योगिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।
Advertisement
Advertisement