For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चौकीदार की मौत मामले में मिल मालिक सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज

04:08 AM Jan 24, 2025 IST
चौकीदार की मौत मामले में मिल मालिक सहित 5 के खिलाफ केस दर्ज
नरवाना के फरेणकला गांव स्थित श्मशानघाट में चौकीदार के अवशेष एकत्रित करती पुलिस की टीम।  -निस
Advertisement

नरवाना, 23 जनवरी (निस)
समैण रोड स्थित राइस मिल में चौकीदार की मौत के मामला में नया मोड़ आ गया है। आत्महत्या मामला मानकर 21 जनवरी की सुबह 43 वर्षीय चौकीदार भजन सिंह के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। बाद में व्हाट्सएप पर मिले सुसाइड नोट की जानकारी मिलने के बाद मामले में नया मोड़ आया। परिवार को सुसाइड नोट की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। सदर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को फरेणकला गांव के श्मशान घाट से मृतक की जली हुई अस्थियों के अवशेष एकत्र किए। पुलिस ने मिल मालिक समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक के भतीजे विजेन्द्र के अनुसार उसका चाचा भजन सिंह मुक्ता राईस मिल में चौकीदार था। वह कई दिनों से परेशान थे। चाचा ने बताया कि कि मिल के मालिक के साथ कुछ अनबन चल रही है। विजेन्द्र ने कहा कि 21 जनवरी को सुबह उसे जानकारी मिली कि भजन सिंह ने आत्महत्या कर ली है।  बताया गया है कि भजन सिंह ने जो वॉट्सऐप पर सुसाइड नोट भेजा है, उसमें अपने लेनदेन व मृत्यु का कारण लिखा है, इस सुसाइड नोट में कई बार मिल के मुनीम के साथ झगड़े का भी जिक्र किया है।  महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि मृतक द्वारा व्हाट्एसप पर भेजा सुसाइड नोट मिल परिसर में नहीं मिला। परिजनों का आरोप है कि मिल मालिकों ने सुसाइड नोट को खुर्दबुर्द कर दिया है। पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement