चोरों ने पार्क गली की 11 दुकानों को बनाया निशाना, मामला दर्ज
नारनौल, 22 दिसंबर (हप्र)
स्थानीय पार्क गली बाजार में चोरों ने पार्क गली में बनी करीब 11 दुकानों को अपना निशाना बनाकर दुकानों के पीछे लगी एसी की आउटडोर यूनिट की तांबे की तार को चुरा ली। इससे दुकानदारों को हजारों रुपए नुकसान हुआ है। इस बारे में पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस में शिकायत दी है। पीड़ित दुकानदार योगेश बंसल ने बताया कि आज सुबह जब वह अपनी दुकानों के पीछे गया तब उन्हें दिखाई दिया कि एसी के लिए बाहर जा रही तांबे की तार को चोरों द्वारा काटा गया था। जब उसने अपनी दुकान के बाहर यह देखा तो अन्य दुकानों को भी चेक किया। इस पर पाया कि चोरों ने मुकेश बूट हाउस, हिना क्लॉथ हाउस, श्री श्याम शू प्लेस, कृष्ण होम्योपैथी, आशीष गारमेंट, मयूर गारमेंट और गणेश गारमेंट सहित कुल 11 दुकानों में लगे एसी के पीछे की तांबे की वायर काटी हुई थी। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी अन्य दुकानदारों को दी। सभी ने मिलकर एक लिखित शिकायत पुलिस में दी है।