मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चोरी का आरोपी काबू, ढाई लाख कैश बरामद

08:57 AM Jun 04, 2025 IST

पंचकूला, 3 जून (हप्र) रायपुररानी थाना पुलिस टीम ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ढाई लाख की नकदी बरामद की है।जानकारी के अनुसार, 9 मई को पिंकी पत्नी कृष्ण कुमार निवासी मौली, पंचकूला ने थाना रायपुररानी में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने परिवार सहित किसी काम से घर से बाहर गई थीं। जब वह लौटीं, तो उन्होंने पाया कि घर की अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे 3,60,000 रुपये तथा एक सोने की अंगूठी गायब थी। शिकायत पर थाना रायपुर रानी में मामला दर्ज कर लिया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में पाया गया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला व्यक्ति कोई और नहीं, बल्कि गांव मौली का ही निवासी रवि कुमार था।

Advertisement

एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करता था, जिससे उसकी लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल था। इसके बावजूद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मौली अड्डा से आरोपी को दबोचने में सफलता प्राप्त की। टीम ने गिरफ्तारी से पूर्व आरोपी के घर पर छापा मारते हुए 2 लाख नकद पहले ही बरामद कर लिए थे। आरोपी की गिरफ्तारी के समय उसके पास से अतिरिक्त 50,000 रुपये की नकदी भी बरामद की, जिससे कुल बरामद राशि 2,50,000 रुपये हो गई है जो कि जल्द ही कानूनी औपचारिकताओं पूर्ण होने के बाद पीड़ित परिवार को दे दी जाएगी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चोरी के दौरान हाथ लगी सोने की अंगूठी राह चलते एक अनजान व्यक्ति को बेच दी थी। पुलिस ने आरोपी रवि कुमार को मंगलवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

Advertisement

 

Advertisement