मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चैत्र चौदस मेले में लगाई 600 पुलिस कर्मियाें की ड्यूटी

04:08 AM Mar 29, 2025 IST
पिहोवा में मेले का निरिक्षण करती उपायुक्त नेहा सिंह। निस

पिहोवा, 28 मार्च (निस)
डीसी नेहा सिंह ने शुक्रवार को चैत्र चौदस मेले का निरीक्षण किया और बाल भवन में सूचना प्रसारण केंद्र में अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि चैत्र चौदस मेले में भारी संख्या में लोगों का आवागमन हो रहा है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।  एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि मेले में व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 600 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाई गई है।

Advertisement

Advertisement