चैंपियंस ट्रॉफी : हाइब्रिड मॉडल पर माना पाक, रखी शर्त
दुबई/कराची, 30 नवंबर (एजेंसी)
बहिष्कार की धमकी से पीछे हटते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से कहा है कि वह अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकार करने को तैयार है, लेकिन विश्व संस्था को 2031 तक भारत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भी यही व्यवस्था अपनाने की अनुमति देनी होगी। दुबई में पीसीबी के प्रमुख मोहसिन नकवी ने इसकी पुष्टि की। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तान यह भी चाहता है कि आईसीसी, बोर्ड राजस्व के वित्तीय चक्र में उसका हिस्सा 5.75 प्रतिशत से बढ़ा दे। नकवी इस पर अड़े हुए हैं, लेकिन उन्होंने मेजबानी के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं मांगा है।’ टूर्नामेंट फरवरी-मार्च में होना है और भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। नकवी ने पत्रकारों से कहा, ‘हमने अपना दृष्टिकोण (आईसीसी को) बता दिया है, भारतीयों ने भी अपना दृष्टिकोण बता दिया है। प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि सभी के लिए फायदा हो। हम जो भी फॉर्मूला अपनाएंगे, वह समान शर्तों पर होगा। ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम भारत जाएं और वे हमारे देश न आएं।’
‘हाइब्रिड मॉडल’ में भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है।