मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के जश्न के दौरान महू में हिंसा, 13 गिरफ्तार

05:00 AM Mar 11, 2025 IST
मध्य प्रदेश के महू में रविवार रात हिंसा व आगजनी के बीच मौके पर पहुंची पुलिस। -प्रेट्र

महू/इंदौर, 10 मार्च (एजेंसी)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद रविवार रात मध्य प्रदेश में इंदौर जिले के महू में जश्न के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जीत का जश्न मनाने के लिए रैली निकाल रहे लोगों के एक समूह पर कथित तौर पर दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है।
इंदौर के जिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि रविवार देर रात हुई झड़पों में चार लोग घायल हुए। पुलिस के अनुसार, इंदौर के विभिन्न इलाकों में हिंसा की पांच घटनाएं हुईं। तीन कारों और कई दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई। कस्बे में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। जिलाधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गये आरोपियों में से कुछ के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
घटना के पीछे की वजह के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि यह एक मस्जिद के पास से शुरू हुई, जहां पहले से जुलूस निकाल रहे लोगों का दूसरे समूह से कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने एक-दूसरे के साथ हाथापाई की। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार जुलूस अलग-अलग इलाकों से निकाला गया था और बाद में एक समूह का पटाखे फोड़ने को लेकर दूसरे समूह से विवाद हो गया। जिलाधिकारी के मुताबिक, जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

Advertisement

गुजरात में बाइक रैली निकालने पर विवाद

भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाने के लिए गुजरात के गांधीनगर जिले में निकाली गयी एक बाइक रैली के दौरान हिंसा भड़क गयी, जिसके बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि रविवार रात देहगाम कस्बे में कुछ लोगों ने बाइक रैली निकाली। प्राथमिकी के अनुसार, रात करीब साढ़े दस बजे जब यह रैली एक अल्पसंख्यक बहुल इलाके में स्थित मस्जिद के पास से गुजरी, तो कुछ बाइक चालकों ने तेज रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाईं और हॉर्न बजाया। इस पर मस्जिद में रमजान के दौरान बैठे करीब 15 लोगों ने आपत्ति जताई, कथित तौर पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और डंडों से हमला करने की कोशिश की। इसके बाद ज्यादातर बाइक चालक मौके से भाग गये, लेकिन पांच-छह लोगों की बाइक वहीं छूट गयी।

Advertisement
Advertisement