मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चेयरपर्सन सरोज राठी ने करवाया पार्षद मोहित राठी का अनशन समाप्त

04:38 AM Feb 20, 2025 IST
बहादुरगढ़ में बुधवार काे पार्षद मोहित राठी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवातीं नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी।-निस

बहादुरगढ़, 19 फरवरी (निस) : शहर के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है। वार्ड 13 में भी समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे। यह बात नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने आमरण अनशन पर बैठे पार्षद मोहित राठी का अनशन समाप्त करवाते हुए कही। उन्होंने अनशन पर बैठे पार्षद मोहित राठी का जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया।
चेयरपर्सन सरोज राठी ने अनशन स्थल पर पार्षद मोहित राठी से बातचीत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वार्ड 13 ही नहीं, किसी भी वार्ड में विकास कार्यों की कोई अनदेखी नहीं की जा रही बल्कि बजट की कमी की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया। नगर परिषद के पास अभी बजट नहीं है। आगामी बजट में वार्ड 13 के सभी विकास कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। सरोज राठी ने कहा कि बहादुरगढ़ की जनता ने हमें समस्याओं का समाधान करने और बहादुरगढ़ का विकास करने की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी निष्ठा से निभाते हुए बिना किसी भेदभाव के शहर के सभी वार्डो का समान विकास कर रहे हैं। वार्ड 13 में जो भी समस्याएं हैं, उनका जल्द से जल्द समाधान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कई पार्षद व गणमान्यजन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement