For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

चेयरपर्सन राठी ने गलियों व नालियों के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

04:19 AM May 04, 2025 IST
चेयरपर्सन राठी ने गलियों व नालियों के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
बहादुरगढ़ के वार्ड 16 में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करती हुई चेयरपर्सन सरोज राठी। -निस
Advertisement
बहादुरगढ़, 3 मई (निस)नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने शनिवार को वार्ड-16 के मजीद मोहल्ले में बन रही गलियों व नालियों के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चेयरपर्सन सरोज राठी ने कार्य संतोषजनक पाया। चेयरपर्सन सरोज राठी ने मौके पर मौजूद ठेकेदार को हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि लंबे समय तक इन विकास कार्यों का लाभ आमजन को मिलता रहे।
Advertisement

वार्ड के लोगों से बातचीत करते हुए चेयरपर्सन ने कहा कि आप लोग भी विकास कार्य पर नजर रखें। अगर विकास कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अगर दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना मुझे देने का काम करें। निरीक्षण के दौरान चेयरपर्सन सरोज राठी ने वार्ड के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका एक ही प्रयास है कि नगर परिषद के माध्यम से शहर के सभी वार्डों में रहने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।

चेयरपर्सन सरोज राठी ने कहा कि जनता ने शहर का विकास करने व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की जो जिम्मेदारी हमें सौंपी थी उस जिम्मेदारी को हम पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए शहर के सभी वार्डों में समान विकास करवा रहे हैं जो कि भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे। इस दौरान चेयरपर्सन प्रतिनिधि रमेश राठी, नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement