मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुवाड़ी, बनीखेत वार्डों के अंतिम परिसीमन आदेश जारी

04:31 AM Jun 18, 2025 IST
dainik logo

चंबा, 17 जून  (निस)

Advertisement

जिला चंबा के नगर पंचायत चुवाड़ी और नगर पंचायत बनीखेत के तहत वार्डों के मंगलवार को अंतिम परिसीमन आदेश जारी किए हैं । जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना की अनुपालना को लेकर नगर पंचायत चुवाड़ी और नगर पंचायत बनीखेत के वार्डों को विभाजित करने और प्रत्येक वार्ड की सीमाओं को परिभाषित करने का प्रस्ताव 2 जून को जारी किया गया था। इस संबंध में 9 जून तक कोई भी प्रस्ताव,आक्षेप एवं सुझाव प्राप्त नहीं हुए थे। इस संदर्भ में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल ने हिमाचल प्रदेश नगर पालिका चुनाव नियम 2015 के अंतर्गत नगर पंचायत चुवाड़ी और नगर पंचायत बनीखेत के संबंध में अंतिम परिसीमन आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में वार्ड की सीमाओं की जानकारी के लिए संबंधित उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) या सचिव नगर पंचायत के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Advertisement
Advertisement