चंबा 21 फरवरी (निस)हिमाचल के लोक निर्माण व शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने चंबा जिले के तीन दिवसीय प्रवास के दूसरे दिन 6.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चंडी-बडोह वाया भटोली सड़क कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने उपमंडल मुख्यालय तीसा (भंजराड़ू) में लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन मंडल कार्यालय भवन तथा कियाणी राजनगर-चकलू-कोटी सड़क का निरीक्षण। इस अवसर आयोजित जनसभा में उन्होंने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विभागों से संबंधित 83 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं, जिनमें से 44 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न सड़क निर्माण से संबंधित विकास कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 13 करोड रुपये की लागत से उपमंडल मुख्यालय तीसा में लघु सचिवालय भवन का निर्माण, 3 करोड़ 70 लाख की लागत से लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय भवन का निर्माण, 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लेसुंई के भवन का निर्माण के अलावा 11 करोड़ पर की लागत से स्टेट हेड्स के तहत विभिन्न विकास कार्य शामिल हैं, उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के मंडल कार्यालय भवन तीसा का कार्य अंतिम चरण में है तथा आवश्यक अतिरिक्त राशि शीघ्र उपलब्ध करवाकर अगले दो से तीन महीनों में इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज, पूर्व प्रत्याशी यशवंत खन्ना, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार तथा भूपेंद्र कुमार, पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, विधायक नीरज नैयर व अमित भरमौरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार व कार्यकारी अध्यक्ष जस्सा राम भारद्वाज, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लबदु देवी, अध्यक्ष अल्पसंख्यक अकलवेग, अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल पवन कुमार, अध्यक्ष इंटक राकेश कुमार, अध्यक्ष अनुसूचित जाति अध्यक्ष यूथ कांग्रेस विनोद कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी हाशुशेक, एसडीएम तीसा अंकुर ठाकुर, एसडीएम चंबा प्रियांशु, उपस्थित रहे।