मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव से पहले बने बीपीएल कार्ड धारक चुनाव के बाद अचानक कैसे हो गए अमीर

04:52 AM Jul 12, 2025 IST
कुरुक्षेत्र में पूर्व मंत्री एवं थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा तथा अन्य नेताओं के साथ बातचीत करतीं सांसद कुमारी सैलजा। -हप्र

सांसद सैलजा ने सरकार पर बोला हमला


कुरुक्षेत्र, 11 जुलाई (हप्र)

Advertisement

विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने जिन लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए हुए थे आखिर चुनाव के बाद वो लोग अचानक इतने अमीर कैसे हो गए कि सरकार ने उनके बीपीएल कार्ड काट दिए। ये हमला हरियाणा सरकार पर अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव तथा सांसद कुमारी सैलजा ने किया। वे बीती रात यहां कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी कांत शर्मा के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि असल में ये सारा खेल वोट हथयाने के लिए था। उन्होंने इस सारे मामले की विस्तार से जांच किए जाने की मांग करते हुए कहा कि ये तो सरकार ने लोगों के साथ मजाक किया है।

Advertisement

इस अवसर पर थानेसर के विधायक अशोक अरोड़ा, लाडवा के पूर्व विधायक मेवा सिंह, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, पूर्व विधायक शमशेर गोगी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश युनिसपुर, पूर्व प्रदेश संगठन सचिव परीक्षित मदान, वरिष्ठ नेता बलजीत सिंह, शमशेर कश्यप, बलकार पुंडरी के अलावा प्रदेश कांग्रेस की सदस्या बिमला सिरोहा भी उपस्थित थे।

Advertisement