मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव में दूसरे दलों की मदद करने वालों के लिए पार्टी के दरवाजे बंद : तेजपाल तंवर

05:50 AM Dec 01, 2024 IST
तावडू में शनिवार को सभा को संबोधित करते सोहना के विधायक तेजपाल तंवर। -हप्र

गुरुग्राम, 30 नवंबर (हप्र)
विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। जिन लोगों ने चुनाव के दौरान पार्टी छोड़ दूसरे दलों की मदद की थी, उनके लिए पार्टी के दरवाजे अब पूरी तरह बंद हो चुके हैं।
विधायक तेजपाल तंवर शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कस्बे तावडू में धन्यवाद दौरे के तहत आयोजित एक सभा को संबोधित कर रहे थे। तंवर ने कहा कि शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। जिसने साथ दिया उनके भी और जिन्होंने समर्थन नहीं दिया उनके भी काम सभी के किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह उनकी आशाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। इस मौके पर लोगों ने एक मांग पत्र भी विधायक को सौंपा। इसमें प्रमुख मांग शहर में बाईपास निर्माण को लेकर थी। इसके अलावा शहर के पटौदी चौक पर बंद पड़ी ट्रैफिक सिग्नल को शुरू कराने, 50000 की आबादी वाले शहर में पार्किंग व्यवस्था कराने, शहर की सभी गलियों को रिपेयर व पेंडिंग पड़े रास्तों का निर्माण कराने और सोहना भिवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर मांग पत्र सौंपा। विधायक तेजपाल तंवर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी मांगों को पूरा कराया जाएगा।
तावडू शहर के रिवाडी रोड पुरानी अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सोहना- भाजपा विधायक तेजपाल तंवर धन्यवाद दौरे के अन्तिम चरण में पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र की जनता द्वारा दिए समर्थन पर लोगों का दिल से धन्यवाद किया।

Advertisement

Advertisement