मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव बाद आंकड़ों के लिए उन्नत की गयी प्रणाली : निर्वाचन आयोग

05:14 AM Jun 06, 2025 IST

नयी दिल्ली, 5 जून (एजेंसी)
निर्वाचन आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने चुनाव के बाद विभिन्न सांख्यिकीय रिपोर्ट तैयार करने के लिए अपनी प्रणाली को एक उन्नत तंत्र के जरिये सुव्यवस्थित किया है, जो पहले की उस व्यवस्था की जगह लेगा जिसमें ज्यादा समय लगता है। उसका कहना है कि स्वचालन और डाटा एकीकरण का लाभ उठाते हुए नयी प्रणाली तेजी से रिपोर्टिंग सुनिश्चित करती है।

Advertisement

‘इंडेक्स कार्ड’ एक गैर-वैधानिक, चुनाव के बाद का सांख्यिकीय रिपोर्टिंग प्रारूप है जिसे निर्वाचन क्षेत्र के स्तर पर चुनाव संबंधी डाटा हासिल करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा विकसित किया गया है। इसे कई आयामों में डाटा का प्रसार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, मसलन, उम्मीदवार, मतदाता, डाले गए वोट, गिने गए वोट, पार्टी-वार और उम्मीदवार-वार मत प्रतिशत, लिंग-आधारित मतदान रुझान, क्षेत्रीय विविधताएं और राजनीतिक दलों का प्रदर्शन। अब तक यह जानकारी विभिन्न वैधानिक प्रारूपों का उपयोग करके निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर ‘मैन्युअल’ रूप से भरी जाती थी। बाद में सांख्यिकीय रिपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन सिस्टम में डाटा प्रविष्टि के लिए भौतिक सूचकांक कार्ड का उपयोग किया गया। अक्सर डाटा अपडेटिंग में समय लगता था।

Advertisement
Advertisement