मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चुनाव के वक्त क्यों जाट समाज याद आया केजरीवाल को : दीपेन्द्र हुड्डा

05:00 AM Jan 11, 2025 IST
झज्जर के लघु सचिवालय में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक को सम्बोधित करते सांसद दीपेन्द्र हुड्डा। साथ है पूर्व स्पीकर डा.रघबीर सिंह कादयान।
झज्जर, 10 जनवरी (हप्र)दिल्ली में आप पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल द्वारा जाटों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर मोदी सरकार को लिखी गई चिट्ठी को सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने केजरीवाल की राजनीति बताया है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल को पहले यह बताना चाहिए कि आखिर चुनाव के दौरान ही उनको इस प्रकार की बातों की क्यों याद आती है। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा यहां झज्जर लघु सचिवालय के सभागार में जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक में जिले के विकास सम्बंधी परियोजनाओं का ब्योरा लेने के लिए पूर्व स्पीकर और बेरी हलके के विधायक डा. रघुबीर सिंह कादयान के साथ पहुंचे थे। यहां मीडिया से रूबरू होने के दौरान आप पार्टी द्वारा दिल्ली में कांग्रेस पर भाजपा की बी-टीम बताए जाने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि हाल ही में सम्पन्न हुए हरियाणा के विधानसभा चुनाव में केजरीवाल की पार्टी को गठबंधन का धर्म याद नहीं आया और उसने यहां पर एक तरह से भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा और प्रदेश की सभी सीटों पर अपने उम्मीद्वार उतार दिए। दिल्ली विस चुनाव में दीपेन्द्र हुड्डा ने कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली विस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने वाली है। कारण साफ है कि दिल्ली की जनता यहां पर कांग्रेस शासनकाल में हुए विकास को याद कर रही है और उसी को याद कर वह कांग्रेस के पक्ष मेें वोट करने वाली है।
Advertisement

सीएलपी लीडर को लेकर पूछे गए मीडिया के सवाल को एक बार फिर से दीपेन्द्र हुड्डा टाल गए। उन्होंने कहा कि इस मामले में सही समय पर उचित फैसला कांग्रेस पार्टी लेने वाली है। दीपेन्द्र हुड्डा ने इस मौके पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को पूरी तरह से किसान विरोधी बताया। उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के नाम पर केवल बीमा कम्पनियों को फायदा पहुंचा कर किसानों का हक मारा जा रहा है। इस मौके पर दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा के अंदर कांग्रेस शासनकाल में मंजूर की गई परियोजनाओं को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप प्रदेश की नायब सैनी सरकार पर लगाया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ,सीआरपीएफ और अनेक बाईपास जो झज्जर जिले के लिए कांग्रेस शासनकाल में मंजूर किए गए थे उनमें से किसी पर भी आज तक काम नहीं किया गया है। इससे पूर्व दीपेन्द्र हुड्डा ने यहां पर मीटिंग में केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जिला में चलाई जा रही विभिन्न विकास परियोजनाओं, लोक हितैषी नीतियों सहित अन्य ढांचागत विकास व मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी विकास परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने 20 दिसंबर 1999 को कारगिल युद्ध के दौरान शहीद प्रकाश सहरावत के गांव जगरतपुर में शहीद द्वार बनवाने की शहीद के परिवारजनों की मांग को अपनी सांसद निधि से पूरा कराने की घोषणा की तथा गांव के प्राईमरी स्कूल का नाम शहीद प्रकाश सहरावत के नाम पर किये जाने की मांग को उपायुक्त झज्जर से पूरा कराने को कहा। बैठक के बाद दीपेन्द्र हुड्डा ने गुजरात के पोरबंदर में हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद भारतीय कोस्ट गार्ड के वीर जवान मनोज यादव के मुंडाहेड़ा स्थित निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व परिवारजनों से मिलकर ढांढस बंधाया।

Advertisement

बैठक में पूर्व मंत्री और झज्जर की कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल,बादली के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स, बहादुरगढ़ के विधायक राजेश जून और हरियाणा उत्तराधिकारी स्वतंत्रता सेनानी संगठन के झज्जर जिलाध्यक्ष रवि कादयान भी मौजूद थे।

 

 

Advertisement