चुनाव के लिए आप का गीत ‘फिर लाएंगे केजरीवाल’ लांच
नयी दिल्ली, 7 जनवरी (एजेंसी)
आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार गीत जारी किया। निर्वाचन आयोग आज दोपहर बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकता है। आप का प्रचार गीत ‘फिर लाएंगे केजरीवाल' तीन मिनट 29 सेकेंड की अवधि का है। यह गीत दिल्ली में आप की सरकार के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों को दर्शाता है। गीत जारी करने के बाद केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम अपने चुनावों को त्योहारों की तरह मनाते हैं और लोग हमारे गीत का इंतजार करते हैं। अब यह गीत आ गया है और लोग इस पर नाच सकते हैं।'' भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि भाजपा नेताओं को भी हमारा गीत पसंद आएगा। वे अपने कमरों में हमारे गीत पर नाच सकते हैं।'' इस अवसर पर मुख्यमंत्री आतिशी और आप के अन्य वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और संजय सिंह मौजूद थे। अभियान गीत जारी करने के साथ ही आप ने राष्ट्रीय राजधानी में अपनी पकड़ बनाए रखने के प्रयास तेज कर दिए हैं। आप लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी के लिए सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
भाजपा नीत केंद्र सरकार ने दिल्ली की सीएम का सरकारी आवास छीना : आतिशी
आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आवंटन रद्द करके दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का आधिकारिक आवास छीन लिया है। आतिशी ने संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि केंद्र सरकार चाहे जो भी करे, वह दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आधिकारिक आवास मेरे लिए मायने नहीं रखता। जरूरत पड़ने पर मैं सड़कों पर उतरकर दिल्ली के लोगों के लिए काम करूंगी।' आतिशी ने कहा, ‘‘जब उन्होंने मेरा आधिकारिक आवास छीन लिया, तो मैंने हमारी महिलाओं को 2,100 रुपये देने का संकल्प लिया था। मैं हमारे बुजुर्गों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा प्रदान करूंगी।'' आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे।